मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत बेरहवा जंगल को हाथियों का झुंड ने अपना बसेरा बना लिया है। दिनभर जंगल में आराम करने के बाद रात में हाथी खाना की तलाश में निकलते हैं। रात्रि में मदमस्त होकर हाथी बेरहवा जंगल से सटे ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए फसल के साथ-साथ अन्य सामानों को भी बर्बाद कर रहे हैं। गुरुवार की शाम लगभग सात बजे हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक हाथी दशारो पंचायत के ग्राम खैरोन स्थित नव प्राथमिक विद्यालय खैरोन में चैथी बार जमकर उत्पात मचाया। उसके पहले भी हांथियों का झुंड विद्यालय पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया थाऔर विद्यालय का कई दरवाजा तोड़कर चावल, कागजात व अन्य सामानों को बर्बाद कर दिया।
वहीं गुरुवार को बिछड़े हांथी ने कार्यालय का दरवाजा तोड़कर विद्यालय में रखे रजिस्टर, किताब व कागजात समेत कई सामानों को बर्बाद किया। जिसे लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक किशुन दास के द्वारा आवेदन देकर क्षति पूर्ति की गुहार लगाई है। आगे भी क्षति पूर्ति की गुहार लगाई थी मगर विभाग के द्वारा कोई भी सुनवाई नही की गई है।