खूंटी। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने को लेकर तीन अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। जिले की सभी 86 पंचायतों एवं नगर पंचायत के चिह्नित स्थानों पर कैम्प का आयोजन कर लाभुकों से आवेदन लिए जा रहे है। इस दौरान कैंपों में लाभुकों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। जिले की 21 से 50 आयु वर्ग की महिलाएं एवं बहनों ने कैंपों में पहुंचकर अपना आवेदन भरकर जमा किया।
योजना के तहत आर्थिक रूप से मिलने वाले सहयोग को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए लाभुक महिलाओं ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा राज्य की 50 लाख महिलाओं को आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा के दिए निर्देश पर पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा लाभुकों से आवेदन लिये