मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर देर संध्या भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख विजय कुमार सिंह, मुखिया रणजीत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अवधेस सिंह, थाना प्रभारी लव कुमार समेत कई लोगों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित व फीता कांट कर किया। वहीं प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पूजा अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान से मन को शांति मिलता हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम आपसी सौहार्द को बढ़ाता है। इसमें कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है।
वहीं मुखिया ने कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने जिस आस्था, उत्साह और उल्लास के साथ 9 दिनों तक लगातार उपवास रखते हुए माता रानी का आहवान किया, जो बहुत ही सराहनीय है। वहीं जितु झारखंडी म्यूजिकल ग्रुप कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मौके पर सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, रविंद्र पांडे, रविशंकर तिवारी मंटू, रवि सिंह, रणजीत सिंह, मनोज सिंह, सतीश सिंह, नकुल यादव, गुंजन सिंह, मनीष सिंह, मोहित सिंह, सत्यम सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।