मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड मुख्यायलय स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय मरकच्चो में बुधवार को बीडीओ हुलास महतो ने दशम वर्ग के छात्राओं को दशम बोर्ड परीक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। वहीं उन्होंने क्लास में छात्राओं को प्राकृतिक संसाधन, मिट्टी कितने प्रकार की होती है, इससे सबंधित प्रश्न किया। छात्राओं को इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगले महीने 18 फरवरी 2025 से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली है।
10वीं परीक्षा हर बच्चे के सुनहरे भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है, परन्तु परीक्षा एक ऐसा शब्द है, जिसे सुनते ही अधिकतर बच्चे घबरा जाते हैं, तनाव और चिंता से घिर जाते हैं। ऐसी स्थिति तब ही आती है, जब सही तरीके से पढ़ाई व परीक्षा की तैयारी नहीं हुई हो। परीक्षा को लेकर बच्चे तनाव में न आएं और इस दौरान पैरेंट्स की क्या भूमिका हो, इसपर उन्होंने शिक्षा से जुड़े कई महत्व पूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तारीख पास आते ही छात्र छात्राएं अक्सर तनाव का शिकार होने लगते हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि परीक्षा की तैयारी करने से पहले एक टाइम टेबल जरूर बनाएं।
टाइम टेबल को फॉलो करने से आप आराम से अपनी रिवाइज कर पायेंगे और अच्छी तरह से परीक्षा भी दे पायेंगे।