दुमका। राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौता से 8764 वादों का निष्पादन करते हुए 57,69,91,318 रुपये की वसूली हुई। लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित हुई।
लोक अदालत की अध्यक्षता प्राधिकार अध्यक्ष सह प्रधान जज अनिल कुमार मिश्रा ने किया। प्राधिकार सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि लोक अदालत में कुल आठ बेंचों का गठन कर आपसी सुलह-समझौता कर 8764 वादों का निपटारा करते हुए 57,69,91,318 रुपये की वसूली की गई। बेंच नंबर 1 से फैमिली जज संजय कुमार सिंह, सीनियर सिविल जज, द्वितीय ऋत्विका सिंह एवं अधिवक्ता राधे मंत्री उपस्थित हुए। बेंच नंबर 2 से डीजे वन रमेश चंद्रा, सीनियर सिविल जज चतुर्थ उत्तम सागर राणा एवं अधिवक्ता सरोज गोन, अधिवक्ता उपस्थित हुए।
बेंच नंबर 3 से डीजे थ्री लक्ष्मण प्रसाद एवं जेएम वन शैलेंद्र कुमार नापित एवं अधिवक्ता नीरज कुमार दीक्षित उपस्थित हुए। बेंच नंबर 4 से सीजेएम धर्मेंद्र कुमार सिंह, जेएम वन सार्थक शर्मा एवं अधिवक्ता धर्मवीर मिश्रा उपस्थित हुए।