मरकच्चो। प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न मुस्लिम बहुल गांवो में स्थित कर्बला में बुधवार को मोहर्रम की सातवीं तारीख को काफी संख्या में अकीदत मंद जमा हुए एवं दिन भर फातिहाखानी का सिलसिला जारी रहा। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्बला मैदान में सुबह 6 बजे से ही लोगों का हुजूम पहुंचना शुरू हो गया था। बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी के लोग कर्बला पहुंचे। यहां कई लोग मन्नते पूरी होने पर फातिहाखानी सामग्री पकाने में मशगूल दिखे।
यह सिलसिला सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा। इस दौरान अकीदत मन्दो ने मन्नते भी मांगी। वहीं दूसरी ओर मोहर्रम की सातवीं तारीख को प्रखंड मुख्यालय के सरकारी दरगाह समेत नादकरी, शाहगंज, कर्बला नगर, दूधअहरी, महूँगाय, लोहड़ियो, नावाडीह, दशारो, भोजपुर, मंझला नगर, मुरकमनाय के इमामबाड़ों एवं दरगाहों में केला कटाई एवं पैकर बांधने की रस्म पूरी की गई। वहीं देर रात शाहगंज, करबला नगर, चैक मुहल्ला से अखड़ा निकाला गया जो विभिन्न गलियों का भर्मण करते हुवे दरगाह मुहल्ला स्थित सरकारी दरगाह पहुंची, जहां घंटो जबांज खिलाड़ियों के द्वारा तलवार, बाना, लाठी, भाला, फरसा का जोखिम भरा हैरत अंगेज खेल का प्रदर्सन किया।
इस दौरान निशान मिलाने का भी रस्म पूरी की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी शसत्र बल के साथ मुस्तैद दिखी। मौके पर डोमचांच अंचल निरीक्षक अवधेश सिंह, थाना प्रभारी लव कुमार, एसआई उत्तम कुमार बैध, एसएन शर्मा, गोविंद सिंह, एएसआई एमएम शर्मा, हाजी अब्दुल रज्जाक, रिंकू सिंह, तोकीर अहमद, मो. नोसाद, मिन्हाज अंसारी, अबुल अंसारी, साकिर अहमद, एरकान शाह, साबिर अली, मो. सोहराब, सरफराज आलम आदि लोग मौजूद थे।