अररिया। जिले के फारबिसगंज शहर के रिहाईशी इलाके में बने गोदाम और घरों में स्टॉक कर रखे पटाखे और आतिशबाजी के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन ने देर रात्रि कार्रवाई की।एसडीएम शैलजा पांडे के नेतृत्व में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ छापेमारी कर पचास लाख से अधिक मूल्य के पटाखे को जब्त किया।ये सभी पटाखे शहर के बीचों बीच भीड़भाड़ वाले इलाके में अवैध रूप से स्टॉक कर रखे हुए थे।बिना वैध अनुज्ञप्ति के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्टॉक कर रखे गए पटाखे की गुप्त सूचना पर फारबिसगंज एसडीएम ने यह कार्रवाई की।
मामले में पुलिस ने एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।हालांकि कार्रवाई के दौरान व्यवसायियों और कारोबारियों ने विरोध भी जताया।कारोबारी को गिरफ्तार कर ले जाते समय व्यवसायियों ने विरोध कर उसे छुड़वाने की भी कोशिश की।लेकिन अनुमंडल प्रशासन और पुलिस प्रशासन की सख्ती के कारण किसी की एक नहीं चली।देर रात तक गोदाम और घरों में छिपाकर रखे गए पटाखे को प्रशासन ने खोजकर निकालते हुए उसे जब्त किया।जब्त पटाखों को पुलिस फारबिसगंज थाना लेकर आई।
कार्रवाई को लेकर फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बिना लाइसेंस के भारी मात्रा पटाखों को अवैध रूप से स्टॉक कर रखा गया है।भीड़भाड़ और रिहाईशी इलाके में पटाखों और आतिशबाजियों को स्टॉक कर रखना द एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत गैर कानूनी है।जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।मामले में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।अवैध रूप से रिहाईशी इलाके में भंडारण कर रखने के मामले विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।फारबिसगंज एसडीएम ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखे जाने की बात एसडीएम ने कही।
अनुमंडल प्रशासन की छापेमारी की कार्रवाई से पहले दिन में शहर में माइकिंग कर भीड़भाड़ और रिहाईशी इलाके में पटाखों के स्टॉक नहीं रखने की हिदायत दी गई थी।बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री करने वालों को चेतावनी भी दी गई थी।