WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के रिंग रोड में बाइक सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त अजय उरांव और आशीष उरांव के रूप में की गई है। दोनों ठाकुरगांव थाना के मुरला टोली, पोस्ट गुरगांई के रहने वाले थे।
धुर्वा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक दलादिली चौक से ठीक पहले कटहल मोड़ की तरफ तेज रफ्तार में बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान आगे चल रहे ट्रक को जोरदार धक्का मारा और यह घटना घटी। मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। युवक बजाज कंपनी की बाइक पर सवार थे। दोनों युवक किसी काम से बाहर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। पुलिस ने दोनों मृतको को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। बाइक को जब्त कर लिया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है।