बोकारो: यूरोपीय संघ को एच आर उत्पादों के निर्यात के लिए आवश्यक सीई मार्क का पहला सर्विलांस ऑडिट टीयूवी इंडिया के ऑडिटर संजय शर्मा द्वारा किया गया। आरसीएल विभाग में आयोजित सर्विलांस ऑडिट के उद्घाटन बैठक में सीजीएम (गुणवत्ता) मनोहर लाल, सीजीएम (एसएमएस-2 एवं सीसीएस) एमआर गुप्ता, जीएम प्रभारी (एचआरसीएफ) आरके सिंह सहित एसएमएस-2 एवं सीसीएस, एचएसएम, एचआरसीएफ, आरसीएल तथा बीई विभाग के अन्य अधिकारी, मेसर्स टीयूवी इंडिया के ऑडिटर संजय के शर्मा उपस्थित थे।
समापन बैठक मनोहर लाल की अध्यक्षता एवं ऑडिट विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में हुई जिसमें ऑडिटर श्री शर्मा ने ऑडिट से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की तथा उसमे सुधार के लिए सुझाव दिए। श्री लाल ने सुझाए गए सभी बिंदुओं पर अमल करने की प्रतिबद्धता जताई और श्री शर्मा ने बीएसएल को सीई मार्क के प्रमाणन को जारी रखने की अनुशंसा की। उक्त आयोजन में जीएम (बीई) अनुपमा तिवारी तथा डीजीएम (आरसीएल) बी सुनीता मिंज का अहम योगदान रहा।