कोडरमा। ईद उल फितर के त्यौहार को जिले में शांतिपूर्ण और भाईचारगी के साथ सम्पन्न करवाने को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन और एसपी कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से निर्देश जारी कर जिले के विभिन्न चैक चैराहों, संवेदनशील जगहों, मस्जिदों व ईदगाहों के समीप पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया। जारी निर्देश में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को कहा गया है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की आशंका होने और तत्काल इसकी सूचना एसडीपीओ, एसडीओ और सम्बंधित थाना प्रभारी को दें, इसके अलावे उन्हें संदिग्ध आचरण वाले व्यक्तियों की आवश्यक जांच कर जरूरत पड़ने पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
वहीं सभी थाना प्रभारियों, बीडीओ, सीओ, नगर प्रशासकों को अपने अपने क्षेत्रों में निगरानी और चैकसी बरतने, शांति व्यवस्था बनाये रखने, त्योहार के दिन जहां ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो वहां का वीडियोग्राफी करवाने आदि का निर्देश दिया गया है। जबकी एसडीओ और एसडीपीओ को विधि व्यवस्था का सम्पूर्ण प्रभार दिया गया है। वहीं सिविल सर्जन को चिकित्सा व्यवस्था को हाई अलर्ट मोड पर रखने का निर्देश दिया गया, इसके अलावे जारी निर्देश पर सोशल मीडिया कोषांग की जिम्मेवारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिया गया है। इस कोषांग में नामित अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों को सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।