दुमका। शहर के बांधपाड़ा में एक जनवरी की रात एक लाज में पिकनिक मनाने के क्रम में 33 साल की आदिवासी युवती की हत्या मामले में नगर थाना पुलिस मुख्य हत्यारोपी सहित चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मंगलवार की दोपहर काठीकुंड की रहने वाली युवती का शव बरामद किया था। बुधवार को युवती की मां के बयान पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपित श्रीरामपाड़ा के फूल विक्रेता मो अख्तर उर्फ चीकू, बांधपाड़ा के राजेश केशरी, शिवपहाड़ के अपूर्वा साह और कुमारपाड़ा के कैप्टन प्रभाकर प्रसाद को जेल भेज दिया है।
मेडिकल कालेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी के चार लोगों से दोस्ती है और सभी साथ पढ़ते हैं। एक जनवरी की शाम को जब उसने बेटी को फोन किया तो उसने बताया कि लॉज के दोस्तों के साथ पिकनिक मना रही है। बाद में पता चला कि बेटी का शव मिला है। उसने चारों पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आराेप लगाया है।
वहीं मुख्य आरोपी चीकू ने बताया कि एक जनवरी की शाम को युवती ने फोन कर उसे लॉज में बुलाया। जब वह उसके कमरे में गया तो तीनों लड़के युवती के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। गुस्से में आकर युवती को एक थप्पड़ मारा। उसके बाद वह कमरे से चला गया। वहीं अपूर्वा साह ने बताया कि वह चीकू को पहले से नहीं जानता था। तीनों दोस्त मिलकर पिकनिक मना रहे थे। तभी युवती आई और बैठकर पीने लगी। चीकू ने कमरे में घुसते ही उसे पीटा, इसके बाद तीनों लोग वहां से चले गए। सुबह पता चला कि युवती का शव मिला है। उसने कहा कि चीकू ही सारी रात युवती के साथ रहा था। उसने ही उसकी जान ली है। पुलिस ने चारों पर संगीन धारा के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती की मौत कैसे हुई है। पुलिस केवल इतना ही कहती है कि हत्या और सामूहिक दुष्कर्म में चारों को जेल भेजा गया है।