सतगावां (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगार व दोनैया से चोरी हुए ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना की लाखों रूपये की लोहे की पाइप चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरूवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के 25 वषीर्य अनवारुल हक उर्फ राजा, 30 वर्षीय मोकीम अंसारी, 21 वर्षीय मोकीम अंसारी सभी गोरातोपा व खालिद अनवर अंसारी ग्राम जंगलपुर टोला नेरो का रहने वाला है।
इस मामले को लेकर एसपी अनुदीप सिंह ने गुरुवार को बताया कि कंपनी के सुपरवाइजर चंद्रशेखर कुमार ने एक माह पूर्व पाइप चोरी मामले को लेकर सतगावां थाना में लिखित आवेदन दिया था। आवेदन के जरिये उन्होंने बताया कि अंगार से 100 पाइप व दोनैया से 48 पाइप की अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गयी। यह कार्य कंपनी की ओर से ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लगाने के लिए किया जा रहा था। इस मामले में एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक डोमचांच अंचल व कोडरमा के नेतृत्व में की टीम गठित की गयी।
गठित टीम ने तकनीकी संसाधनों की मदद से सभी आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी के पाइप और अपराध में प्रयुक्त वाहन में एक स्कार्पियो, एक स्विफ्ट कार, स्मार्ट फोन 3, नकद 6850 रूपये भी जब्त किया है। पाइप और पाइप ले जाने वाले प्रयुक्त वाहन बरामदगी व अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी को लेकर लगातार आरोपी के निशानदेही पर छापेमारी चला रही है। वहीं सतगावां थाना में दर्ज काण्ड संख्या 108/24 के चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी मोकीम अंसारी उर्फ़ बबलू अंसारी व खालिद अनवर का अपराधिक इतिहास रहा है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में मामला दर्ज है।
छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक शशिभूषण कुमार, नफीस अहमद, प्रेम कुमार, श्रवण कुमार, तकनीकी शाखा से अभिमन्यु परिहार, एएसआई दाउद पावरिया व सशस्त्र बल शामिल थे।