बेगूसराय। गोवा के केरी बीच पर घूमने गये बेगूसराय के चार लोगों की मौत समुद्र में डूबने से हो गयी। मृतकों में बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र स्थित पिढ़ौली वाजितपुर निवासी एक ही परिवार के चार लोगों में तबस्सुम खातुन, शकीना खातुन, मो. अली एवं मो. वकील शामिल है। मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया।
परिजन ने सोमवार को बातचीत में बताया कि गोवा बीच पर पानी के किनारे पत्थरों पर सेल्फी लेने के दौरान दो लड़कियां पानी की तेज धारा में बह गई। लड़कियों को बचाने के लिए परिवार के दो अन्य सदस्य गहरे पानी में कूद गये। जिसमें चारों की मौत हो गई। गोवा पुलिस ने केरी बीच पर हादसे की शिकार दो शवों को बरामद कर लिया है तथा दो की तलाश जारी है। अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद गोवा पुलिस ने शव को उसके परिजन को सौंप दिया है।
गोवा पुलिस की ओर से परिजनों को दी गई जानकारी के अनुसार केरी बीच पर ”नो सेल्फी जोन” के प्रतिबंधित क्षेत्र में पानी के बीच पड़े पत्थरों पर मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान यह हादसा हुआ है। पिढ़ौली वाजिदपुर गांव निवासी मृतक की परिवार के सभी सदस्य दो दशकों से गोवा के कंडोलिम में रहता है। पिढ़ौली वाजितपुर स्थित पैतृक घर में परिवार का कोई भी सदस्य नहीं रहता है।