गोड्डा। मेहरमा थाना क्षेत्र स्थित मुख्य चौक के नजदीक उरांव टोला में रामानंद महतो ने पत्नी संचारिया देवी (38) की पीट-पीट कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात काे लेकर मंगलवार रात विवाद हो गया। गुस्से में पति ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। बुधवार को सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर बलबीर सिंह, थाना प्रभारी सुनील कुमार गौंड मामले की जांच कर शव का पंचनामा तैयार कर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि रामानंद महतो कुछ वर्ष पूर्व गांव में हीं अंतरजातीय विवाह किया था। पत्नी से कोई संतान नहीं होने के कारण उसकी छोटी बहन संचारिया से भी उसने शादी कर ली थी। शादी के कुछ वर्षों तक सब ठीक ठाक रहा। दूसरी पत्नी संचरिया से एक पुत्र और एक पुत्री हुई। बताया जाता है कि संचारिया को कुछ दिनों शराब की लत लग गई थी और अक्सर वह शराब के नशे में रहती थी।
रामानंद महतो पेशे से हाइवा चालक हैं। वह जब कभी घर आता था तो दूसरी पत्नी को घर में नहीं पाकर आग बबूला हो जाता था। उसके वापस आने पर घर में कलह शुरू हो जाती थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित रामानंद महतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है तथा उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।