रांची। रांची के सांसद संजय सेठ की ओर से रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर ओटीसी मैदान हेहल में भव्य नमो पतंग उत्सव का आयोजन किया गया। पतंग उत्सव में बड़ी संख्या में बच्चे सहित महिला ,पुरुषों ने पतंग उड़ा कर इस उत्सव का आनंद लिया।
इस अवसर पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि आज के बच्चों की दुनिया और दोस्ती मोबाइल तक सीमित होकर रह गई है। आज के बच्चे अपनी संस्कृति को जाने इसलिए इस तरह के आयोजन किया जाना बेहद जरुरी है। अपनी सनातनी संस्कृति के बारे में बच्चों को बताने की जरूरत है कैसे पर्व त्योहार हमारे बुजुर्ग मानते थे। हो सके तो बच्चों को त्यौहार में शामिल कर अपनी संस्कृति के बारे में बताएं जो समाज अपनी भाषा और सांस्कृतिक को भूल गया वह समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता।
पतंग उत्सव में बच्चों के बीच पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस पतंग उत्सव में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,अबकी बार 400 पार, प्रिंट के पतंग विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। सांसद सेठ की ओर से सफाई कर्मियों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। साथ ही कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच चूड़ा गुड़ का वितरण किया गया। अंत में सर्वश्रेष्ठ पतंग बाज को संसद सेठ के जरिये पुरस्कृत भी किया गया ।