WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह पंचायत स्थित ग्राम दरदाही में रामलला की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए एवं बच्चे भगवान राम और लक्ष्मण के स्वरूप में नजर आए। बताते चलें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, राम भक्तों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खुशी का इजहार किया।
शोभा यात्रा में शामिल राम भक्त सनातनी लोगों से 22 जनवरी को हर घर दीप जलाने और मंदिरों में पूजा पाठ करने का आग्रह करते नजर आए। शोभायात्रा दरदाही से शुरू होकर गरगड़िहा, नावाडीह होते हुवे पुनः दरदाही बजरंग बली मंदिर पर समाप्त हुई। मौके पर सभी ग्रामवासी व महिला एवं पुरुष मौजूद थे।