डोमचांच (कोडरमा)। नगर पंचायत स्थित वार्ड नौ के महावीर पीण्डा मंदिर में सात दिवसीय श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरूआत शनिवार को ढोल-नगाड़े और डीजे के साथ भव्य कलश यात्रा से हुई। इस महायज्ञ में कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी व स्थानीय विधायक डॉ. नीरा यादव व पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता शामिल हुईं। इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्री राम के नारे से गूंज उठा। कलश यात्रा की शुरूआत महावीर पिंडा से हुई जो महथाडीह, दूरोडीह, ब्लॉक रोड, हाई स्कूल, कोठियाराबर, शहीद चौक, कर्पूरी चौक, बाजार रोड होते हुए महावीर पिंडा के निकट बने यज्ञशाला में पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इससे पहले कलश यात्रा उत्तरवाहिनी नदी कुपाय से जल भरकर लगभग
हजारों की संख्या में महिलाएं व बच्चों ने कलश लेकर डोमचांच नगर का भ्रमण किया। मौके पर डोमचांच थाना प्रभारी पंचम तिग्गा, निवर्तमान नगर उपाध्यक्ष पप्पू मेहता, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार, युवा शक्ति के मिथलेश यादव, सुजीत मेहता, मोनू सिंह, मुकेश राम, अनिल पाण्डेय, रीना दराद, कामीनी देवी, गुड़िया देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, विनय मोदी, राजेश सिंह, मंदीप चंद्रवंशी, संजय अपोलो, अंकु कुमार, सौरभ आनंद, रंजीत राम, राजेश साव, आदर्श कुमार पंकज, सुनील साव, नवीन साव, रंजन साव, मुकेश यादव, अजय कृष्ण, छोटू पंडित, कृष्णा राम, मनीष साव आदि मौजूद थे।