गुमला। जिला प्रशासन की ओर से गुमला पॉलिटेक्निक के सभागार में रोबोट जतरा अंतर्गत स्कूली विद्यार्थियों के लिए 10 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रकवार को हुआ। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी तथा उप विकास आयुक्त हेमन्त सती ने की।
जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद के समन्वय में उपायुक्त, गुमला के नवाचारी सोच अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा 28 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जिला विज्ञान केंद्र, गुमला में गुमला रोबोट जतरा का आयोजन किया जाएगा । गुमला रोबोट जतरा में रोबो रेस और रोबो फाइट जैसी गतिविधियों के लिए जिले से छः विद्यालयों से 05-05 बच्चों की कुल 12 टीम बनाई गई है ।
इसके अंतर्गत जिले के तीनों मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय एसएस प्लस टू विद्यालय गुमला, एसएस बालिका विद्यालय गुमला व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गुमला के अलावे राजकीय उच्च विद्यालय करजंटोली तथा ग्रामीण क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय टोटो तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिलम का चयन किया गया है।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वैज्ञानिक सोंच के साथ खेल खेल में टीम वर्क के साथ काम करना है, जिससे बच्चों में इंजीनियरिंग तथा टेक्नोलॉजी के प्रति इंटरेस्ट पैदा हो । उप विकास आयुक्त हेमन्त सती द्वारा कहा गया कि गुमला जैसे पिछड़े क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों का आयोजन अभूतपूर्व है।