रामगढ़ । रामगढ़ शहर में एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहा था। थाना चौक पर वह फल खरीदने के लिए रुका। इसी दौरान उसकी पत्नी अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। हालांकि यह मामला एक सप्ताह पूर्व का है। परिवार के सदस्यों और पुलिस की लाख कोशिशों के बाद फरार हुई महिला ना तो अपने घर लौटना चाहती है और ना ही अपने पति के साथ रहना चाहती है। लिहाजा यह घटना चर्चा का विषय बन गया है।
21 मई को फरार हुई पत्नी, 22 मई को दर्ज की शिकायत
इस प्रकरण में रजरप्पा थाना क्षेत्र के उकरीद गांव निवासी जीतू रजक (20 ) ने रामगढ़ थाने में 22 मई को अपनी पत्नी ललिता देवी की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 21 मई को वह अपनी पत्नी को मायके से लेकर अपने घर उकरीद जा रहे थे। इसी दौरान थाना चौक पर रुके। जीतू फल खरीदने के लिए ठेले पर गया। जब लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी वहां मौजूद नहीं है। इसके बाद वह लगातार अपनी पत्नी को फोन करने लगा। लेकिन उसका फोन रिसीव नहीं हुआ।
शाम चार बजे से लेकर सात बजे तक लगातार उसने सैकड़ो बार फोन पर बात करने की कोशिश की। अंत में वह नंबर बंद आने लगा। इसके बाद जीतू ने परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी सूचना दी और अपनी पत्नी की तलाश करने लगा। लेकिन कहीं भी ललिता की सुराग उसे नहीं मिली।