लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में गुरुवार काे जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में गत बैठक में दिये गये निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की गई और विभागों को निदेश दिये गये।
परिवहन व पुलिस विभाग को नियमित रूप से हेल्मेट चेकिंग करने, ड्रंक एण्ड ड्राईविंग,ओवर स्पीडिंग के लिए नियमित चेकिंग अभियान चलाये जाने का निदेश दिया गया। विद्यालयों में किशोर-किशोरियों को नियमित रूप से यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, विद्यालय प्रबंधन को भी यातायात नियमों की जानकारी दिये जाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों से दण्ड शुल्क लिये जाने आदि निदेश दिये गये।
बैठक में हिसरी-बोंगा पथ में टूटे कलवर्ट के कारण हो रही परेशानी, नगर परिषद क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पथों, गुड सेमेरिटन को प्रशस्ति पत्र दिये जाने, खराब पथों आदि पर समाजसेवियों द्वारा ध्यान आकृष्ट कराया गया जिस पर उपायुक्त द्वारा आवश्यक निदेश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिये गये।बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, उत्पाद अधीक्षक समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।