WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
चेन्नई/नई दिल्ली। आयकर विभाग ने आज सुबह तमिलनाडु के वरिष्ठ द्रमुक नेता और राज्य के लोक निर्माण विभाग मंत्री ईवी वेलु से जुड़े परिसरों पर छापा मारा है। यह छापे चेन्नई और तिरुवन्नामलाई समेत कुल 40 ठिकानों पर मारे गए है।
यह कार्रवाई मंत्री ईवी वेलु के स्वामित्व वाले तिरुवन्नामलाई स्थित अरुणाई इंजीनियरिंग कॉलेज, अरुणाई मेडिकल कॉलेज, उनके आवास और चेन्नई में उनके सहयोगियों के घरों पर जारी है। मंत्री ईवी वेलु से जुड़े लोक निर्माण एवं राजमार्ग विभाग के ठेकेदारों और इंजीनियरों के घरों पर भी दबिश दी गई है।