भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए चौथे मुकाबले में 20 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैच की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने शुक्रवार को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। भारत के लिए अक्षर पटेल ने तीन और दीपक चाहर ने 2 विकेट लिया।
सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच तीन दिसंबर को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत के लिए सबसे ज्यादा 46 रन रिंकू सिंह ने बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 37 और जितेश शर्मा ने 35 रन का योगदान दिया। ऋतुराज गायकवाड़ 32 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारिशस ने तीन और तनवीर सांघा-जेसन बेहरनडॉर्फ ने दो-दो विकेट लिए। एरोन हार्डी को एक विकेट मिला। इस मुकाबले में टीम इंडिया आखिरी दो ओवर में सिर्फ 13 रन बना पाई और पांच विकेट गंवा दिए। इसी वजह से भारत का स्कोर 200 रन के करीब नहीं पहुंच सका।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 36 रन कप्तान मैथ्यू वेड ने बनाए। ट्रेविस हेड ने 31 और मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रन का योगदान दिया। बेन मैकडरमॉट और टिम डेविड ने 19-19 रन का योगदान दिया। भारत की जीत में सबसे ज्यादा योगदान स्पिन गेंदबाजों का था। ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती चार विकेट भारतीय स्पिनर्स ने ही लिए थे। अक्षर पटेल ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। रवि बिश्नोई और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, भारतीय स्पिनर्स ने बेहद कंजूसी के साथ गेंदबाजी की और अक्षर-रवि ने मिलकर आठ ओवर में 33 रन दिए और चार विकेट झटके।
पहली पारी में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने अंतिम एकादश में बदलाव करते हुए श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, दीपक चाहर और मुकेश कुमार को शामिल किया। जायसवाल को अपना खाता खोलने में छह गेंदों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने फिर चौके के साथ अपना खाता खोला। उन्होंने तेज खेलना शुरू किया। पारी का तीसरा ओवर कर रहे ड्वारिशस के ओवर में उन्होंने तीन चौके लगाकर 12 रन बटोरे। 34 गेंदों में भारत के 50 रन पूरे हो गए थे, लेकिन इस बीच जायसवाल (37) हार्डी की गेंद को छक्का मारने के प्रयास में कैच दे बैठे।
रिंकू और गायकवाड़ ने जोड़े 48 रन
रिंकू ने शॉर्ट के ओवर में रिवर्स शॉट के साथ छक्का जड़ा। वह यहीं नहीं रुके और उन्होंने ड्वारिशस की गेंद पर आगे बढ़कर लेग साइड में शानदार छक्का जड़ दिया। इस बीच, गायकवाड़ ने सांघा की गेंद को चौका मारने के प्रयास में कैच दे बैठे। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 31 गेंदों में 48 रन की साझेदारी हुई।
ऑस्ट्रेलिया की तूफानी शुरुआत
विश्वकप फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड ने आक्रामक तेवर दिखाए और पारी का तीसरा ओवर कर रहे दीपक चाहर को निशाना बनाया। उन्होंने इस ओवर में चार चौके और एक छक्का जड़ दिया। इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 22 रन मिले। अगले ओवर में बिश्नाई ने फिलिप को बोल्ड करके टीम को पहली सफलता दिलाई। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 10 ओवर तक तीन विकेट पर 76 रन बनाने दिए। 12वें ओवर में अक्षर ने मेकडेरमोट को बोल्ड करके टीम को मैच में बनाए रखा। चाहर ने टिम डेविड को जायसवाल के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया।
अंत के ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मुकेश की गेंद पर वेड ने छक्का जड़ा लेकिन यह नो बॉल हो गई। इसके बाद अगली गेंद पर फ्री हिट पर मुकेश ने अच्छा बचाव किया। अंत में वेड नाबाद रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।