जयनगर (कोडरमा)। प्रखंड स्थित सीबीएसई से संचालित आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा में 76वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसे लेकर विद्यालय के विद्यार्थियों को परेड की तैयारी करवाई जा रही है। समस्त परेड विद्यालय के अनुशासन शिक्षक लक्ष्मण चंद्र यादव के नेतृत्व में संपन्न हो रहा है। तैयारी के दौरान विद्यालय के प्राचार्य प्रो. दशरथ प्रसाद राणा सभी टोलियां को निर्देशित करते नजर आए। वहीं विद्यालय के व्यवस्थापक रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि विद्यालय जब से प्रारंभ हुआ है तब से लेकर आज तक आकर्षक परेड के साथ झांकी निकाली जाती है।
मौके पर प्रभु यादव, महेश्वर पांडेय, ब्रह्मदेव पांडेय, सिकंदर यादव, कालेश्वर राणा, कपिल देव गुप्ता, विक्रम पांडेय, अविनाश पांडेय, गायत्री देवी, अनु कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे।