खूंटी। एसपी कार्यालय के सभागार में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अमन कुमार की अध्यक्षता में मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन कियाग या। मौके पर थानावार कांडों की समीक्षा की गई और मामलों के डिस्पोजल और वारंट कुर्की के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा एसपी ने की। क्राइम मीटिंग में एसपी ने सभी थानेदारों को निदेश दिया कि जमानत पर बाहर आनेवाले अपराधियों पर कड़ी नजर बनाए रखें।
उन्होंने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाने, अवैध अफीम से जुड़े कारोबारियों के विरुद्ध कारगर कार्रवाई करने और संदिग्धों पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। बैठक में डीएसपी मुख्यालय जयदीप लकडा, खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार, तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, सर्किल इंस्पेक्टर शाहिद रजा, दिग्विजय सिंह, खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव समेत सभी थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय खूंटी के सभागार में गुरुवार को भूमि विवाद से संबंधित मामले में की जानेवाली अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अनुमंडल दंडाधिकारी अनिकेत सचान (भाप्रसे) ने जिले के पुलिस अधिकारियों को दंड प्रक्रिया संहिता(आइपीसी) और सीएनटी एक्ट के प्रावधानों में वर्णित कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में जिले के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक जयदीप लकड़ा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार, तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी सहित जिले के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।