झुमरीतिलैया (कोडरमा)। आरपी मोदी इंटरनेशन होटल झुमरीतिलैया में मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णा घटवार व संचालन जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार ने किया। बैठक में कोडरमा जिला प्रभारी अर्जुन कुमार मेहता मुख्य रूप से उपस्थित हुए। वहीं उन्होंने कहा कि संगठन को धारदार बनाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है, कोडरमा में संगठन को गांव तक ले जाने की जरूरत है, जदयू लगातार आगे बढ़ रही है। वहीं उन्होंने कहा कि देश में ध्रुवीकरण की राजनीति हावी है। ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा की नींद उड़ा दी है। जातीय आधारित जनगणना आने के बाद भाजपा बौखला गयी है। वहीं जिलाध्यक्ष कृष्णा घटवार ने कहा कि कोडरमा में जल-जंगल, जमीन की लड़ाई में जदयू अपनी मजबूती से भागीदारी निभा रही है।
जदयू कोडरमा में आने वाले दिनों में हर पंचायत में मजबूत कमेटी का गठन करेगी। कार्यसमिति बैठक में दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेश तुरी व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. शाहनवाज को मनोनीत किया गया। मौके पर रीतलाल सिंह, दरोगी सिंह, टुकलाल राय, अरुण राय, बिनोद सिंह, मो इस्लाम, सुरेश तुरी, बंधन राय, मंजीत सिंह, चुरामन राय, बुधलाल सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।