कोडरमा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के तमाम प्रखंड में किया गया। इस दौरान जेएमएम जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने आम जनता को झारखंड सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने को जागरूक किया। इसके अलावा सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष, सचिव, नगर अध्यक्ष, सचिव, पार्टी के कार्यकर्ता आम जनता के बीच में जाकर समर्पित भावना से हेमंत सोरेन की दी हुई योजनाओं के बारे में लोगों को बताया।
कार्यक्रम में जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी सहित उपायुक्त सक्रिय दिखीं तथा अपने स्तर से प्रखंड एवं पंचायत में दौरा कर प्रचार प्रसार के माध्यम से आम जनता को जागरूक करने का काम किया। वहीं जेएमएम जिला अध्यक्ष ने सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव एवं कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया।