डोमचांच (कोडरमा)। नगर पंचायत के वार्ड नम्बर एक स्थित महथाडीह नाग बाबा मंदिर के समीप शुक्रवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रशासक नगर पंचायत सह अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा ने फीता काट कर किया। इस दौरान वन विभाग के द्वारा 500 पौधों का वितरण किया गया।
इसके अलावा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं पर चर्चा व लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। वहीं शिविर में राशन कार्ड से सम्बंधित 09, कृषि ऋण से एक, पेंशन एक, आधार तीन, प्रधानमंत्री आवास योजना के एक, साफ सफाई के नौ, चापानल मरम्मति एक, भूमि सुधार एक, 15वें वित्त योजना से चार आदि शिकायत सामने आए। जिसका निस्तारण जल्द किये जाने की बात कही गई। मौके पर सिटी मैनेजर विजेन्द्र प्रसाद सिंह, नोडल पदाधिकारी निखिल किरण, प्रभारी वन पाल सोनू कुमार, वन कर्मी सुनील कुमार, धीरज कुमार आदि मौजूद थे।