झुमरीतिलैया (कोडरमा)। काली मंदिर महिला समिति सामंतो काली मंदिर के तत्वाधान में श्री राम कथा का 3 से 11 दिसंबर तक आयोजन की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। प्रतिदिन अपराह्न 2 बजे से श्री राम कथा का आयोजन सामंतो काली मंदिर सभागार में होगा। इसको लेकर भव्य पंडाल का निर्माण के साथ साथ मंदिर परिसर को आकर्षक लाइटिंग से सजाया एवं सवारा जा रहा है एवं तोरण द्वार का भी निर्माण किया जा रहा है। वहीं 9 दिवसीय श्री राम कथा में प्रवचनकर्ता के रूप में अयोध्या के जगतगुरु रामानुचार्य एवं स्वामी गोपालाचार्य जी महराज के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान झांकियों के साथ प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा।
श्री राम कथा के आयोजन के पहले दिन रविवार को शहर के इंदरवा छठ तालाब से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो श्याम बाबा पथ, दुर्गा मंडप अड्डी बंगला, स्टेशन काली मंदिर, झंडा चौक, रांची पटना रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल सामंतो काली मंदिर पहुंच कर सम्पन्न होगी। इस दौरान सुसज्जित वाहन में देवी देवताओं का आकर्षक दरबार भी सजेगा। वहीं 12 और 13 दिसंबर को 2 दिवसीय अखंड काली महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें सुबह 11 बजे से अखंड ज्योत के साथ सवा 25 घंटे का भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न देवी देवताओं का दरबार सजेगा। इस 2 दिवसीय कार्यक्रम में स्थानीय एवं बहार के भजन गायकों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।