जयनगर (कोडरमा)। धनबाद गया रेलखंड के बीच गोहाल पाॅलिटेक्निक काॅलेज के सामने पाॅल संख्या 370/23 अप लाइन में शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे एक अधेड़ की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान अलगडीहा निवासी तालेबर दास उर्फ बुटु दास पिता मुंशी दास मकतपुर थाना जयनगर के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृत कई दिनों से पारिवारिक तंगी से परेशान था, यहां तक की यह व्यक्ति मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था और अंत में इन्होंने रेलवे लाइन में ट्रेन से कट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह व रेलवे आरपीएफ एसएस प्रसाद सहित कई पुलिस जवान घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। उसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।