मरकच्चो (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह 1 सप्ताहिक बाजार में जाली नोट के साथ एक युवक को खरीदारी करते हुए सब्जी बिक्रेता ने ग्रामीणों के सहयोग से धर दबोचा। युवक के पास से छः जाली पचास के नोट बरामद किया गया है। उक्त युवक गिरिडीह जिले के जमुआ निवासी बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार युवक नावाडीह के आसपास रहकर मजदूरी का काम करता है, युवक बाजार में अंधेरा का फायदा उठाते हुए जाली नोट से सामान खरीद रहा था, इसी दौरान एक व्यापारी के द्वारा जाली नोट की पहचान कर लिया गया, जिसके बाद युवक से नोट को लेकर व्यापारी के साथ बहस होने लगी।
इसी दौरान युवक माहौल को भांपते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा। तभी व्यापारी व ग्रामीणों ने उक्त युवक का पीछा कर धर दबोचा तथा उसके द्वारा बाज़ार में चलाये गए सभी जाली नोट को बरामद किया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस युवक से पुछताछ कर रही है।