रांची। रांची के नेवरी इलाके में हुई नसीम अंसारी हत्याकांड के तीनों दोषियों के खिलाफ अपर न्यायायुक्त दिनेश राय की अदालत ने मंगलवार को फैसला सुना दिया है। अदालत ने मोईद अंसारी, सज्जू खान और मोख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। साथ ही अदालत ने तीनों पर बीस-बीस हजार का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने यह निर्देश दिया है कि दोषियों से मिलने वाली जुर्माने की राशि मृतक के परिजनों को दी जाएगी। इससे पूर्व अदालत ने गत 23 अगस्त को तीनों आरोपितों को दोषी करार दिया था।
इस संबंध में मृतक के भाई रजब अंसारी ने सदर थाना में कांड संख्या 207/16 दर्ज करवाई थी। यह घटना 20 मई 2016 को हुई थी। केस के सूचक की ओर अधिवक्ता मासूम खान और जीशान खान ने बहस की । सभी आरोपित 2016 में ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले में कुल 27 से ज्यादा गवाह पेश किए। वहीं आरोपितों की ओर से अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए दो गवाह पेश किये गए।