धनबाद। धनबाद आईआईटी-आईएसएम के छह पीएचडी विद्यार्थियों को कोलैबोरेटिव डॉक्टरेट प्रोग्राम (सीडीपी) के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया के कर्टिन विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने का अवसर मिला है। इसमें अपर्णा सिंह, प्रीति कुमारी, अभिषेक कुमत, शत्रुघ्न ठाकुर, सपन कुमार पंडित और ख्वाजा आलमगीर अहमद हैं।
आईआरएए डीन प्रोफेसर आरएम भट्टाचार्जी ने कहा कि सीडीपी सभी पंजीकृत और पात्र पीएच-डी छात्रों को कोलैबोरेटिव डॉक्टरेट प्रोग्राम के समझौते के तहत दोनों संस्थानों द्वारा प्रदान की जाने वाली पीएचडी डिग्री को आगे बढ़ाने का एक अवसर है। आईआईटी-आईएसएम धनबाद और विदेशी संस्थानों के बीच सीडीपी का उद्देश्य पहचाने गए विशेषज्ञता के क्षेत्रों में दोनों सहयोगी संस्थानों के शैक्षणिक माहौल और अनुसंधान क्षमताओं को मजबूत करना और पीएचडी विद्वानों के लिए एक नया अवसर सुनिश्चित करना है, जो किसी भी विदेशी संस्थानों में अपने शोध कार्य को आगे बढ़ाने में रुचि रखते हैं। सीडीपी डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान करने के लिए आईआईटी-आईएसएम धनबाद और कर्टिन विश्वविद्यालय की ओर से किया गया संयुक्त प्रयास है।