झरिया। धनबाद के न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएम एफटी) न्यास परिषद की बैठक में माननीय झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने अध्यक्ष सह उपायुक्त के समक्ष निम्नलिखित जनहित के मुद्दों पर समाधान हेतु ध्यान आकृष्ट कराया ।
ये मांगे उठी:
झरिया अंतर्गत जर्जर सरकारी विद्यालय भवनों के निर्माण तथा मूलभूत सुविधाओं के विकास के संबंध में।
(2) कार्यकारी एजेंसी द्वारा माननीय द्वारा अनुशंसित योजनाओं का समय पर प्राकलन तैयार कर स्वीकृति उपरांत कार्य को धरातल पर जनहित में उतारने के संबंध में।
(3) दिव्यांग जनों को डीएम एफटी से कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने के संबंध में।
(4) गरीब इंदिरा आवास लाभुकों को आवास की मरम्मती/जीर्णोधार के लिए डीएम एफटी से आवश्यक पहल करने के संबंध में।
(5)धनबाद में यातायात व्यवस्था सुगम करने हेतु कार्य योजना निर्माण करने के संबंध में ।
(6) झरिया में पीट वाटर को पीने योग्य बनाने हेतु सर्वे करवा कर फिल्टर प्लांट लगाने के संबंध में।
(7) डीएम एफटी गाइडलाइन के अनुरूप प्रत्येक 06 माह में न्यास परिषद की बैठक आहूत की जाय, जिससे योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहूलियत हो।
अध्यक्ष सह उपायुत्त ने माननीय विधायक जी की बातों पर गंभीरता पूर्वक सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।