मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना से महज दो किलोमीटर दूर स्थित कारीपहाड़ी मरकच्चो में संचालित पत्थर खदान में बड़े बड़े मशीनों से अवैध उत्खनन मामले को लेकर सोमवार को खबर मन्त्र अखबार ने प्रमुखता से खबर को छापा था। खबर छपने के बाद सोमवार को एसडीओ संदीप कुमार मीणा, डीएमओ दारोगा राय, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय उक्त स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। इस दौरान लीज पर किये जा रहे कार्य की जानकारी ली व घंटो जांच की। इस सम्बंध में सीओ से रिपोर्ट की मांग की गई है।
ज्ञात हो कि उत्खनन के नीयमों को ताक पर रख कर मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत कारीपहाड़ी में धड़ल्ले से कीमती पत्थरों का उत्खनन हो रहा हैं। उक्त खदान कारीपहाड़ी क्षेत्र में जो पत्थर है, वह काफी कीमती पत्थर है, उस पत्थर का उत्खनन कार्य कई खनन माफियाओं के द्वारा अन्य व्यक्ति से लीज पर लेकर खनन कार्य कर रहा है, जबकि उक्त भूमि का मालिक उन्हें कोई भी खनन कार्य करने के लिए कोई अनुमति नहीं दिया है। वहीं खनन माफिया द्वारा उक्त इलाके में हैवी ब्लास्टिंग और प्राकृति जल स्रोतों को नष्ट कर उत्खनन कार्य किया जा रहा है।
उक्त खदानों में होने वाले ब्लास्टिंग से भू-गर्भीय जल स्रोत काफी नीचे चला गया है, जिससे आम जनजीवन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उक्त खदान को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने हैवी ब्लास्टिंग पर विरोध भी जताया था, मगर ब्लास्टिंग जारी था। मौके पर बीडीओ सह सीओ मरकच्चो पप्पु रजक, सीआई दिनेश राम आदि मौजूद थे।
कारीपहाड़ी में हो रहे अवैध खनन के लिए डीएमओ व सीओ जिम्मेवार: असीम सरकार
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) के जिला सचिव असीम सरकार ने प्रेस रिलीज जारी कर मरकच्चो प्रखंड के कारीपहाड़ी में चल रहे अवैध खनन के लिए जिला खनन पदाधिकारी और सीओ को जिम्मेवार ठहराया है। साथ ही उन्होंने कहा खनन माफियाओं के साथ इन लोगों पर भी कारवाई की जानी चाहिए।