हजारीबाग। शहर के डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित भारत रत्न, महामानव बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा परिसर में रविवार को डीएमएफटी मद से बनने वाले पुस्तकालय सह संग्रहालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद मनीष जायसवाल के हाथों हुआ।
सबसे पहले सांसद मनीष जायसवाल, जीप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता, जीप उपाध्यक्ष किशुन यादव और भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत अनुसूचित जाति संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार और सदस्यों ने किया।
संबोधन में सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि बाबा साहेब के नाम पर हजारीबाग डिस्ट्रिक बोर्ड चौक पर पुस्तकालय सह संग्रहालय बनने से लोगों को अच्छी पुस्तके पढ़ने और सीखने का मौका मिलेगा। हमसबों को बाबा साहब के बातों को आत्मसात करने की जरूरत है। साथ ही कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास की कई योजना धरातल पर उतर रही है। जीप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि पूरे जिले में जिला परिषद से सैकड़ों विकास संबंधित योजना संचालित है। हमसबों का एक मात्र उद्देश्य हजारीबाग जिले का विकास है।
इस मौके पर हजारीबाग के जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, नंदू प्रसाद, सिकंदर दास, सुनील दास, भागवत राम, सुमन कुमार, राकेश सिंह, छोटू मेहता, रंजन चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।