नवादा। नवादा में बेखौफ अपराधी ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या में शामिल अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनठी गांव के पास का है। मृत युवक नालंदा जिला के हरिवंश बिहार के रहने वाले अयोध्या प्रसाद सिंह के पुत्र ऋषभ कुमार है। वही नालंदा जिला के भोला बीघा के रहने वाले राजीव कुमार उर्फ विकास कुमार को गिरफ्तारी किया गया है। राजीव कुमार के पास से दो हथियार भी बरामद किया गया है।
पुलिस को आशंका है कि राजीव बाइक के पीछे बैठा था और इस दौरान हथियार हाथ में निकला था और अचानक फायरिंग हो गई।जिसके कारण ही ऋषभ की मौत हुई है।
नवादा के थाना अध्यक्ष ने मंगलवार को बताया कि मृतक के पिता अयोध्या सिंह ने कहा कि मेरा बेटा प्रतिदिन शाम में निकलता था, सोमवार के शाम भी वह अपने दोस्तों के साथ निकाला था। हम लोगों को कुछ पता नहीं चला। पुलिस के द्वारा सोमवार को जानकारी मिली तो मालूम चलता बेटा की मौत हो गई है। अब राजीव के साथ हथियार लेकर क्यों आ रहा था ।इसके बारे में कुछ पता नहीं है। बेखौफ अपराधी के द्वारा गोली मारकर हत्या के बाद इलाका में दहशत का माहौल है। प्रभारी डीएसपी अनिकेत अमर ने राजीव को पकड़ा है जिसके पास से ही हथियार बरामद किया गया।