रांची। झारखंड हाई कोर्ट ने बुधवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की शिक्षिका सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रहे एवं पांकी विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता सहित छह लोगों को बरी किए जाने के रांची की निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका की आंशिक सुनवाई की। जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने प्रतिवादियों शशि भूषण मेहता एवं अन्य को समय देने के आग्रह को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 16 जनवरी को निर्धारित की है।
सुचित्रा मिश्रा के भाई गोविंद पांडे ने शशि भूषण मेहता समेत छह लोगों की रिहाई के खिलाफ हाई कोर्ट में एक्विटल अपील दाखिल की है। पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट ने शशि भूषण मेहता समेत छह लोगों को नोटिस जारी करने का निर्देश याचिकाकर्ता को दिया था।
20 दिसंबर, 2019 को सुचित्रा मेहता हत्याकांड में शशि भूषण मेहता समेत राजनाथ सिंह, प्रदीप कुमार पासवान, धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, अनूप सिंह एवं सत्य प्रकाश को रांची की निचली अदालत ने निर्दोष करार देते हुए सभी छह आरोपितों को इस मामले से बरी कर दिया था।