डोमचांच (कोडरमा)। चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय मैदान में बुधवार को सृजन महिला विकास मंच के द्वारा एक दिवसीय बाल मेला सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल कूद का उद्धाटन जिप अध्यक्ष रामधन यादव, प्रमुख सत्यनारायण यादव व जिप सदस्य शांति प्रिया ने किया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक डॉ नीरा यादव, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी मौजूद थे। इस खेल प्रतियोगिता में बालक और बालिका का क्रिकेट और फुटबॉल मैच करवाया गया। जिसमें बालिका वर्ग का क्रिकेट मैच गोलवाढाब बनाम सलईडीह के बीच खेला गया। जिसमे गोलवाढाब की टीम विजय हुई। वहीं बालक क्रिकेट मैच कोडरमा बनाम डोमचांच के बीच खेला गया, जिसमे डोमचांच की टीम विजय हुई। जबकि बालिका का फुटबॉल मैच डोमचांच बनाम कोडरमा के बीच खेला गया, जिसमें पैलेंटी शूट में डोमचांच की टीम 3-2 से विजय हुई।
सभी विजेता टीमों को विधायक डॉ नीरा यादव के द्वारा ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक नीरा यादव ने कहा कि, 10 से 12 वर्ष पहले बच्चियां ना तो खेलकूद और न ही पढ़ाई में ध्यान देते थे। बहुत मुश्किल से लोग 10 वीं तक पढ़ पाते थे। अब बच्चियों में परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि, महिला क्रिकेट टीम को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा से कोशिश करते आ रहे हैं। जिसका आज परिणाम मिल रहा है कि, लड़कियां अब लडकों के साथ बढ़-चढ़कर खेल-कूद में भी हिस्सा लेकर कोडरमा सहित राज्य का नाम रोशन कर रही है।
मौके पर सचिव नरगिश खातून, विकास पांडेय, परमेश्वर यादव, महेंद्र यादव, लक्ष्मी, चांदनी, सरिता, विनीता, चंपा, रोशन, पिंकी, अर्चना, सानू, कविता, संगीता, अवंती, नीतू आदि मौजूद थे।