WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के चोटीगाम में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। अभी एक और आतंकी के जंगलों में छिपे होने की आशंका है, जिसे मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। आतंकी के मारे जाने की अधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।
चोटीगाम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करते हुए तलाशी लेनी शुरू की। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के कुछ ही घंटे बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। एक और आतंकी के चोटीगाम के जंगल में छिपे होने के चलते सुरक्षाबलों का अभियान फिलहाल जारी है।