WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
धनबाद। जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार देर रात धनबाद जेल में छापेमारी की। सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एसडीएम उदय रजक और बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू छापेमारी में शामिल थे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी जेल के अंदर जांच में शामिल रही। इस दौरान कैदी भी जेल के अंदर भूख हड़ताल पर हैं।
धनबाद जेल में छापेमारी के दौरान कैदियों के वार्ड की तलाशी ली गई। इसके साथ कई बंदियों से पूछताछ भी की गई। अमन सिंह की हत्या के बाद यहां से कई खूंखार कैदियों को शिफ्ट करने की भी बात कही जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अमन सिंह की हत्या के बाद से लगातार जेल में छापेमारी की जा रही है। पिछले दिनों भी डीसी वरुण रंजन के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी। अमन सिंह की हत्या के बाद से ही कैदियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।