सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत रामडीह स्थित झारखंड सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सोमवार को झारखंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा 78वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी वर्गो के छात्र छात्राओं के बीच सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन ओएमआर शीट के माध्यम से लिया गया। जिसमे 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछा गया। वहीं सर्वाधिक अंक पाने वाले वर्गावार छात्र छात्राओं को 15 अगस्त के दिन पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं एलकेजी के बच्चों के द्वारा राष्ट्रभक्ति धुन पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जबकि यूकेजी के छात्रों के द्वारा गणित रेस प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। वहीं विद्यालय प्रबंधन के द्वारा छात्रों को 15 अगस्त के दिन फलदार पौधे बांटे जाएंगे।
वहीं निदेशक अभय कुमार ने बताया की पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी है और इसी को ध्यान में रखते हुए पौधे का वितरण किया जायेगा। मौके पर संदीप कुमार, राजा बाबू, पिं्रस राधाकांत, अविनाश कुमार, प्रेम प्रकाश, सोनी कुमारी, अंगद कुमार, संकुश कुमार, मोहित कुमार, प्रतिभा कुमारी, महिमा, अंशु, पायल, प्रीतम, ब्यूटी, पिं्रस, करण समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।