कोडरमा। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं न्यायिक पदाधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया, साथ ही कोडरमा जिले के विभिन्न प्रखंडो में वृक्षारोपण सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन पारा लीगल वोलेनटियेर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष बाल कृषण तिवारी ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित व सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। अधिक से अधिक वृक्षों को लगाकर हम अपने पर्यावरण को संरक्षित कर सकते है।
मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अमितेष लाल, जिला जज प्रथम मोहम्मद गुलाम हैदर, जिला जज द्वितीय अजय कुमार सिंह, जिला जज तृतीय संजय कुमार चैधरी, जिला जज चतुर्थ राकेश चंद्रा, सी जे एम अमित कुमार वैश, एसीजेएम मनोरंजन कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, एसडीजेएम कंचन टोप्पो, मुन्सिफ मिथिलेश कुमार, न्यायधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ज्योत्सना पाण्डेय एवं नमिता मिंज, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार, रवि कुमार, प्रियंका कुमारी, संतोष कुमार सिंह, पीएलवी रविन्द्र कुमार, मनोज कुमार, कंचन कपूर सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।