पलामू। पांकी विधानसभा क्षेत्र के नीलाम्बर-पीताम्बरपुर प्रखंड के मौर्या फार्म हाउस में पांकी विधायक कुशवाहा डा. शशिभूषण मेहता ने सोमवार को अपने विधायक कोटे से कुल 68 योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं की लागत 3 करोड़ 50 लाख है। शिलान्यास किया।
मौके पर विधायक डा. मेहता ने कहा कि सारी योजनाओं के पूर्ण होे जाने से कई तरह की सुविधाएं बहाल हांेगी और लोगों को सहुलियत मिलेगा। विधायक ने कहा कि 65 योजनाओं में रामविलास पासवान की मूर्ति अधिष्ठापन, पार्क का निर्माण, अंबेडकर भवन, चबूतरा, नाली, छठ घाट सहित 10 से 12 योजनाओं को पूरा किया जाना है। 15 से 20 दिनों में सारी योजनाओं पर काम शुरू हो जाएगा। कल तक जो गांव और गली अपेक्षित थे वहां पर रौनक लौटेगी। मान सम्मान बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव भी नजदीक है। ऐसे में पूरी शक्ति लगाकर पुनः चुनाव मैदान में जाना है। जीत सुनिश्चित कर अधूरे कार्यों को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि विधायक कोटे की राशि से सिलाई मशीन वितरण किया गया है। यह महिलाओं को स्वावलंबी बनाएगा। उनकी आर्थिक आधार को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि पहले लोग विधायक और विधायक कोटे की राशि से योजनाओं का लाभ क्या होता है इसके बारे में नहीं जानते थे, लेकिन अब उनके विधायक बनने से कुछ बदल गया है।