WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
जयनगर (कोडरमा)। मेरी माटी मेरा देश के तहत प्रखंड अंतर्गत योगियटिल्हा, गोहाल, जयनगर पूर्वी, मुसौवा, कटिया, कटहाडीह पंचायत में झंडोतोलन, राष्ट्रगान शहीद स्मारक शिलापट्ट का अनावरण मिट्टी संकल्प तथा पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। वहीं मुखिया ने कहा कि जीवन का प्रत्येक क्षण मातृभूमि के लिए जीना ही शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आह्वान पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के तहत की थी, उन्होंने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की है।
मौके पर इरफान अंसारी, सईसता खानम, कौसर खान, रेखा देवी, आशा देवी, इरफानुल हक, रंजन कुमार, रहीम अली, जाबीर अंसारी, सहाउद्दीन अंसारी, राजेंद्र दास, वसी अहमद खान सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।