मरकच्चो (कोडरमा)। छठ महापर्व धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारी जोरों पर की जा रही है। छठ पर्व को लेकर प्रखंड मुख्यालय समेत प्रखंड के विभिन्न गांव में छठ समितियां का गठन कर लिया गया है, जो घाटों की साफ सफाई के कार्य में जुट गई है। प्रखंड मुख्यालय मरकच्चो स्थित छठ पूजा समिति लाल नगर, छठ पूजा समिति देवगढ़ मोहल्ला, छठ पूजा समिति कोटवार मोहल्ला, छठ पूजा समिति बड़ा अखाड़ा, छठ पूजा समिति अस्पताल रोड, छठ पूजा समिति बाजार पर, छठ पूजा समिति कुमार टोली, छठ पूजा समिति भगवतीडीह, छठ पूजा समिति दरदाही समेत विभिन्न गांव के छठ पूजा समितियां के द्वारा छठ घाट की साफ सफाई शुरू कर दी गई है।
छठ पूजा समिति लाल नगर के द्वारा पहली बार बाबुआहर में छठ घाट का साफ सफाई व छठ घाट निर्माण कराया जा रहा है। इस बार बाबु आहर में छठ मैया को पहली बार अघ्र्य अर्पित किया जाएगा। वहीं बीडीओ हुलास महतो ने बताया कि घाट पर सुरक्षा की दृष्टिकोन से ब्रैकेटिंग करवाना जरूरी है।