रामगढ़ । अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच और चेतना शाखा ने संयुक्त रूप से एक नई पहल शुरू की है। सामाजिक संगठनों के द्वारा रामगढ़ के ब्रिगेडियर पुरी पार्क में पांच दिवसीय कैंप लगाया गया है। इस कैंप में पहले ही को बच्चों को उनके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी दी गई । सबसे हम विषय बौद्धिक और सामाजिक विकास का है। लेकिन इसमें पौष्टिक आहार को भी शामिल किया गया है। सामाजिक कुंठाओं से बच्चों को बचाने के लिए गुड टच और बेड टच की जानकारी भी दी जाएगी। संस्था के मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल ने बताया कि पांच दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बच्चों का बौद्धिक और समाजिक विकास हो, साथ ही साथ उनका पौष्टिक आहार के साथ खेल कूद मनोरंजन भी हो सके।
जानिए पांच दिनों में क्या-क्या सीखेंगे बच्चे
संस्था के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं अन्नू खंडेलवाल, ने बताया कि बच्चो को नियमित ब्रश करने एवं इसके तरीके, गुड टच-बैड बैड टच की जानकारी, पढाई के साथ – साथ जीवन में खेल-कूद का महत्व, जंक फ़ूड के बदले पौष्टिक आहार खाना, खुद को सफाई के साथ रखना के तरीके सिखाए जाएंगे। इसके अलावा बच्चो को स्थानीय जू, पार्क इत्यादि का भ्रमण करवाया जाएगा।
सोशल मीडिया, ध्यान और योग पर भी है जोर
मारवाड़ी युवा मंच बच्चों को वर्तमान समय में तनाव से बचने के लिए सोशल मीडिया के प्रयोग, ध्यान और योग के बारे में भी जानकारी देगी। ताकि बच्चे अपने शारीरिक पोषण के साथ-साथ अपनी शारीरिक गतिविधि और मानसिक स्वास्थ्य का भी ख्याल रख सके।