रामगढ़। जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में इन दोनों नकाबपोश डकैत आतंक मचा रहे हैं। वे प्लांट में रखा हुआ लोहा बड़े आराम से लूट रहे हैं और पुलिस की नाक के नीचे से निकलने जा रहे हैं। पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं है कि कौन सा गिरोह इन वारदातों को अंजाम दे रहा है। जिस बंद पड़े प्लांट में डकैती हो रही है वहां गार्ड को बंधक बनाकर चार से पांच घंटे तक यह लुटेरे तांडव करते हैं। लेकिन इन तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।
पोचरा स्थित रेयर हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नकाबपोश लुटेरों ने कर्मियों को बंधक बनाकर लगभग 65 लाख रुपए मूल्य के 50 टन लोहे की संपत्ति लूट ली। घटना बुधवार की देर रात्रि की है। रेलवे पुल निर्माण का कार्य कर रही रेयर हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मियों के अनुसार रात्रि में करीब दो दर्जन की संख्या में नकाबपोश लुटेरों ने पीछे की चहारदिवारी को तोड़कर घुस गए। इसके बाद लुटेरों ने चाहर दिवारी के अंदर लगे सभी कैमरे की दिशा का परिवर्तन कर सभी लाइटों को बंद कर दिया।
साथ ही कैमरे की मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। लुटेरों ने अंदर बने कमरे में सो रहे कर्मी लालटू सरदार और अभिजीत बावड़ी को डरा धमका कर दरवाजा खुलवाया। साथ ही दोनों कर्मियों को कब्जे में कर हाथ पीछे बांधकर शोर ना मचाने की चेतावनी देते हुए सो जाने को कहा। इसके बाद लुटेरों ने लगभग 50 टन लोहे के कीमती प्लेट और चैनल को ट्रक पर लाद कर मुख्य द्वार की ओर से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कुजू पुलिस ने जानकारी लेते हुए छानबीन की। वही कंपनी द्वारा पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई गई है। इस संबंध में कुजू ओपी के सब इंस्पेक्टर सुमित पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। अभी बहुत कुछ गोपनीय है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
गत चार नवंबर और 28 अक्टूबर की रात को भी करीब दो प्लांट से कई टन लोहे की चोरी हुई थी। इसकी सूचना कंपनी द्वारा कुजू ओपी पुलिस को दी गई थी।