रामगढ़। अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता ने कार्रवाई की है। रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार पुल के समीप से अवैध रूप से पत्थर चिप्स ले जाते वाहन को पकड़ा गया। 200 सीएफटी समेत वाहन को जब्त करते हुए नामजद वाहन चालक, मालिक एवं क्रशर मालिक समेत सभी अज्ञात संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। इस दौरान डीएमओ के द्वारा अवैध खनन में संलिप्त व्यक्त्यिों चिहिंत करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
जिला खनन पदाधिकारी ने कोठार पुल के समीप वाहन ( जेएच 02 ए 8318) पर पत्थर चिप्स ले जाते देखा। वाहन को रूकवा कर चालक से कागजात की मांग की गयी , लेकिन चालक बुधन महतो के द्वारा चलान नहीं दिखाया गया। वाहन चालक के द्वारा बताया गया कि पत्थर चिप्स चुटुपालुु स्थित क्रशर से लाया गया है। क्रशर का मालिक अरविंद सिंह पिता सतेन्द्र सिंह का है। जिस पर डीएमओ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन समेत वाहन में लादे गए दो सौ सीएफटी पत्थर चिप्स को जप्त कर थाना को सुपूर्द करते हुए वाहन चालक, मालिक, क्रशर मालिक एवं संलिप्त व्यक्तिायों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। साथ ही अविलंब सभी संलिप्त व्यक्तियों को चिहिंत करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया।