रामगढ़ । स्वास्थ्य विभाग के महत्वाकांक्षी योजना मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाना बेहद आवश्यक है। इस योजना के तहत छह साल तक के बच्चे और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। यह मिशन अधूरा रह गया तो हमारे समाज का भविष्य अंधकार में डूबेगा। यह बातें सोमवार को रामगढ़ प्रखंड के कोठार, रविदास टोला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में रामगढ़ की विधायक सुनीता चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा नौ साल पहले इस मिशन की शुरुआत की गई थी जो गांव-गांव में चलाया जा रहा है।
शिविर का उद्घाटन विधायक सुनीता चौधरी, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ठाकुर विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया।
तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा में 25 दिसंबर 2014 को इसका विधिवत उद्घाटन किया था। इसका मकसद छह साल तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं, जिनका टीकाकरण अधूरा रह गया हो या जिन्होंने टीका लिया ही नहीं हो , सभी की पहचान कर उनका टीकाकरण किया जाना है।
नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो ने स्वास्थ्य विभाग को इस तरह के कार्यक्रम किए जाने की तारीफ की। विधायक ने बच्चों को विटामिन ए का सीरप पिलाया और गर्भवती महिलाओं के बीच आयरन फोलिक एसिड का टेबलेट एवं कैल्शियम का टेबलेट वितरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में समय से टीकाकरण से 12 प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव संभव है।