कोडरमा। सदर अस्पताल सभागार में विश्व स्तनपान समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उदघाटन उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मां का दूध बच्चों के लिए न केवल पौष्टिक होता है बल्कि यह बच्चों को कई बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने कहा की सभी सेविकाएं और सहायिकाएं अपने अपने क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को स्तनपान के फायदे की जानकारी दें, ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो सके।
उन्होंने सिविल सर्जन और समाज कल्याण पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर स्तनपान पर कार्यशाला का आयोजन करने का निर्देश देते हुए कहा कि अक्सर देखा जाता है कि जागरूकता के अभाव के कारण ग्रामीण महिलाएं न तो अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखती है और न ही बच्चों का इससे बाद में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डीसी ने जिले की महिलाओं से अपील करते हुए नवजात बच्चों को कम से कम 6 माह तक केवल मां का दूध ही पिलाने और उसके बाद पौष्टिक आहार देने को कहा।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल में भर्ती महिलाओं के बीच बेबी केयर किट का वितरण किया, साथ ही स्तनपान दिवस पर बेहतर कार्य करने वाली सेविकाओं, सहायिकाओं और एएनएम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह को सिविल सर्जन डाॅ अनिल कुमार, डीएसडब्लूओ आरती कुमारी आदि ने भी सम्बोधित किया। मौके पर डीएस डाॅ. मनोज कुमार, डीटीओ डाॅ. रमण कुमार, डाॅ. शरद कुमार आदि मौजूद थे।